
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 14वें एडिशन पर कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा मंडरा रहा है। आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। उससे पहले एक चिंताजनक खबर आ रही है। वानखेड़े स्टडियम के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के 10 मुकाबले खेले जाने हैं। मुंबई समेत महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है।
पिछले हफ्ते वानखेड़े स्टेडियम के 19 ग्राउंड स्टाफ मेंबर्स की कोविड-19 जांच की गई थी। इनमें से 3 की रिपोर्ट 26 मार्च को आ गई थी, जो पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद 1 अप्रैल को 5 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।