
उच्चतम न्यायालय में अयोध्या जमीन के मालिकाना हक को लेकर चल रही सुनवाई पूरी होने के बाद गुरूवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील ने अदालत में कहा कि हम कुछ शर्तों के साथ अयोध्या जमीन से अपना दावा छोड़ने को तैयार है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूकी ने मध्यस्थता समिति को बाहरी सुलह का प्रस्ताव भेजा है। बोर्ड ने इसमें कुछ शर्तें भी रखी हैं, लेकिन वो क्या हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।