पिछले कुछ समय से गायिका रानू मंडल की काफी चर्चा है। वह रेलवे प्लैटफॉर्म पर गाना गाकर महशूर हुई हैं। उनका गाया लता मंगेशकर का गाना ‘इक प्यार का नगमा है’ वायरल हो चुका है। हाल ही में उनकी इस प्रसिद्धि पर खुद लता मंगेशकर ने भी अपनी राय पेश की, हालाँकि वह उनकी इस सफलता पर खुश हुईं। लता मंगेशकर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि नकल कभी भी सफलता का टिकाऊ साधन नहीं है। वैसे तो उन्होंने यह बात रानू मंडल के अलावा बाकी सिंगर्स के लिए भी कही है।