
आज पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया मामले में डेथ वारंट पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला दे दिया है। अब 1 फरवरी 2020 को सुबह 6 बजे चारों आरोपियों को तिहाड़ जेल में फाँसी दे दी जाएगी। एक आरोपी मुकेश ने फाँसी पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की थी, जिसे आज सुबह राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था। अब आरोपियों के पास बचने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं।