राजस्थान बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट घोषित

राजस्थान बोर्ड की 10वीं (माध्यमिक परीक्षा) का रिजल्ट 10 जून को सुबह 11 बजे घोषित किया गया। ये परीक्षाएं साल 2015 में 19 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलीं। लगभग 10 लाख विद्यार्थियों ने इस साल राजस्थान बोर्ड के माध्यम से 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी।

अपना रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, (अजमेर) करती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है। राजस्थान बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान का मुख्यालय अजमेर में है। इसकी स्थापना 1957 में हुई थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान पहली से 12वीं कक्षा तक का न सिर्फ एग्जाम लेती है बल्कि इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक भी जारी करती है।