‘मैंने अपनी MLA पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

यूपी में पति6court-पत्नी के बीच ‘वो’ की एंट्री के चलते तीन साल से सुर्खियों में चले आ रहा चंदौसी की सपा विधायक लक्ष्मी गौतम का हाईप्रोफाइल फैमिली ड्रामा अदालत की चौखट तक जा पहुंचा है।
विधायक के पति दिलीप वार्ष्णेय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक याचिका दाखिल करके आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पत्नी को करीब ढाई साल पहले अपने ब्वायफ्रेंड मुकुल के साथ बेडरूम में रंगे हाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। मुकुल लगातार उनकी पत्नी के साथ संबंध बनाए हुए है। अदालत ने केस को पंजीकृत करते हुए सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख तय की है। दिलीप वार्ष्णेय ने कहा है कि लक्ष्मी गौतम उनकी पत्नी हैं और उनका तलाक नहीं हुआ है। इसके बावजूद मुकुल अग्रवाल उनकी पत्नी के साथ संबंध बनाए हैं जो परस्त्रीगमन की श्रेणी में दंडनीय है। याचिका में दिलीप ने कहा है कि पत्नी के विधायक बनने के बाद वह किसी काम से बाहर गए थे। चार जनवरी 2013 को रात दस बजे वह अपने घर लौटे तो बेडरूम में पत्नी को मुकुल अग्रवाल के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया। उन्होंने मुकुल को पकड़ लिया लेकिन विधायक ने अपने गनर की मदद से उसे छुड़ाकर भगा दिया। आरोप है कि इसके बाद से विधायक अपने ब्वायफ्रेंड मुकुल के साथ टीडीआई सिटी में रह रही हैं और मुकुल लगातार विधायक के साथ� संबंध बनाए हुए हैं। वर्ष 2013 में यह मामला उछलने के बाद दोनों बच्चियों ने डीआईजी के समक्ष बयान दिया था कि टीडीआई सिटी में वह अलग रूम में सोती हैं जबकि उनकी मां लक्ष्मी गौतम दूसरे कमरे में मुकुल के साथ होती हैं। विधायक लक्ष्मी गौतम और मुकुल के बीच के रिश्ते सोशल साइट्स पर भी वायरल हो चुके हैं। याचिका के साथ कुछ ऐसे फोटो लगाए गए हैं जिनमें विधायक और मुकुल की अंतरंगता दिख रही है चंदौसी की सपा विधायक लक्ष्मी गौतम विधायक बनने के कुछ दिन बाद से ही अपने शिक्षक पति दिलीप वार्ष्णेय से अलग रह रही हैं। दिलीप शुरू से ही आरोप लगाते रहे हैं कि चंदौसी में ही आवास विकास निवासी एक राशन कोटेदार के बेटे मुकुल अग्रवाल ने उनकी विधायक पत्नी से अवैध संबंध बना लिए हैं। थाने से लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह के दरबार तक भी मामला गूंज चुका है। कभी नाते रिश्तेदारों ने तो कभी सपा नेताओं ने विधायक और उनके पति के बीच सुलह कराने की कोशिश की लेकिन नतीजा सिफर रहा। दोनों के रिश्तों में आई खाई वक्त के साथ और भी चौड़ी होती गई। विधायक ने अपनी दो बेटियों के साथ पति से अलग टीडीआई सिटी में रहना शुरू कर दिया।