
आपने मेयोनीज को मोमोज के साथ बड़े चाव के साथ तो खाया ही होगा या किसी दूसरे व्यंजन के साथ चखा होगा। इसके अलावा मेयोनीज कई और कामों में भी फायदेमंद होती है। इसे बादाम के तेल के साथ मिलाकर बालों पर लगाने से बालों में नमी और कोमलता आती है। मेयोनीज में भरपूर मात्रा में नमी होती है, इसलिए इसमें ऐलोवेरा जेल मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। इसके एक घंटे बाद किसी शैंपू से बालों को अच्छे से धो लें। इसको हफ्ते में दो बार लगाने से बालों के दो मुँहे होने की समस्या से निजात मिलेगी। इस प्रकार मेयोनीज सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद है।