
मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर संदिग्ध रूप से उड़ते मानव रहित 5 पैराशूट जांच एजेंसियों के लिए पहेली बने हुए हैं। जेट एयरवेज के पायलट कैप्टन दिनेश कुमार ने शनिवार शाम 5.55 बजे पहली बार इन पैराशूट्स को मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर उड़ते देखा। उन्होंने इसकी सूचना फौरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। उसके बाद से हड़कंप मच गया और इसकी जांच शुरू कर दी गई । लेकिन इसके बारे में अभीतक कुछ भी पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है। मुंबई एयरपोर्ट थाने में इस सिलसिले में केस दर्ज कर लिया गया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर 5 संदिग्ध पैराशूट दिखे
संबंधित वीडियो
मुंबई एयरपोर्ट पर 5 संदिग्ध पैराशूट दिखे
हमारे चैनल के लिए सब्सक्राइव करें
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ऑफिस ने शनिवार की इस घटना को एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है और इंडियन एयरफोर्स, नेवी, इंटेलीजेंस ब्यूरो, सीईएसएफ और मुंबई पुलिस से जबाव तलब किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक मानव रहित पैराशूट्स को 150 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते देखा गया है। मुंबई पुलिस से इलाके में रजिस्टर्ड पैराग्लाइडिंग संस्थानों की जानकारी मांगी गई है। गौर हो कि मानव रहित पैराशूट रिमोट कंट्रोल या फिर रेडियो से संचालित होते है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन पैराशूट्स को कौन उड़ा रहा था आ फिर इसका क्या मकसद था?