मीनाक्षी के पड़ोसियों में था पहले से मनमुटाव

menakपंजाबी बस्ती में मीनाक्षी के मर्डर के मामले में रविवार को एक नया मोड़ आ गया। बताया जा रहा है कि 2013 में जब लड़की ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था, उसी दरम्यान 3 नवंबर 2013 में आरोपियों की मां की तरफ से भी आनंद पर्वत थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। इसमें उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई थी कि पड़ोसी उन्हें आए दिन तंग करते रहते हैं। उनके बेटों को केस में फंसाने की धमकी देते हैं।गुरुवार रात आनंद पर्वत 19 साल की मीनाक्षी की हत्या के मामले में आरोपी जयप्रकाश और उसके भाई ईलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोप है कि घटना वाली रात 35 बार चाकू से हमला करके मीनाक्षी की हत्या कर दी गई थी। रविवार को आरोपियों की मां की तरफ से लगाए गए आरोपों से केस में नया मोड़ आ गया। इस मामले में सीनियर पुलिस अफसर ने भी कहा कि 2013 में आरोपियों की मां ने शिकायत दी थी। तब पुलिस ने 7/51 के तहत कार्रवाई की थी। यह मामला दो पड़ोसियों के बीच आपसी मनमुटाव का है। इनमें पानी के बहने, नल के कनेक्शन, कूड़ा डालने जैसे आपसी मतभेद बने रहते थे।