मिताली के 20 साल, बेमिसाल

भारतीय महिला कप्तान मिताली राज 20 साल से अधिक समय के अंतर्राष्‍ट्रीय वनडे मैच खेलनी वाली इतिहास की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 26 जून 1999 को वनडे डेब्यू करने वाली, मिताली बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में खलने के साथ यह उपलब्धि अपने नाम की। 36 साल की मिताली अब तक 204 वनडे अंतर्राष्‍ट्रीय खेल चुकी है।