मारुति के पूर्व एमडी फँसे

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर के खिलाफ सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पँजाब नेशनल बैंक से ₹110 करोड़ की धोखाधड़ी की। जगदीश ने अपनी कंपनी ‘कार्नेशन’ के लिए 2009 में बैंक से ₹170 करोड़ का ऋण लिया था जिससे बैंक को करीब ₹110 करोड़ की हानि हुई। जगदीश 1993 से 2007 तक मारुति के एमडी पद पर रह चुके हैं।