‘महिलाओं की वायग्रा’ को अप्रूवल की जगी उम्मीद

पुरुषों की तरह महिलाओं के लिए भी यौन इच्छा बढा़ने वाली दवा ‘वायग्रा’ को जल्द अप्रूवल मिल सकता है। अमेरिका में फेडरल अडवाइजरी पैनल ने महिलाओं की ‘वायग्रा’ को अप्रूवल देने की सिफारिश की है।

बता दें कि अमेरिका में महिला संगठनों की ओर से पुरुषों की तरह महिलाओं के लिए भी यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली दवा ‘वायग्रा’ की मांग को लेकर जबर्दस्त कैंपेन और लॉबीइंग चल रही थी।

अमेरिका में फूड ऐंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन कि अडवाइजरी कमिटी के सदस्यों ने महिलाओं में यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली दवा ‘फ्लाइबैन्सरिन’ को छह के मुकाबलों 18 वोटों के साथ अप्रूवल देने की सिफारिश की है।
कमिटी ने दवा के साइड इफेक्ट्स के मद्देजर एहतियाती कदम उठाने का भी सुझाव दिया है। मसलन डॉक्टरों को मरीजों को इस दवा को देते समय लो ब्लड प्रेशर, बेहोशी आदि जैसे साइड इफेक्ट्स की जानकारी भी देनी होगी।

अमेरिका में काफी समय से कुछ महिला संगठन महिलाओं के लिए भी वायग्रा जैसी दवा को अप्रूवल देने के लिए कैंपेन चला रहे थे। इन संगठनों ने अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पर लैंगिग भेदवाव का आरोप भी लगाया था।

2010 में कर दिया गया था रिजेक्ट
गौरतलब है कि एफडीए इस तरह की दवा के सुझाव को दो बार ठुकरा चुका है। एफडीए की दलील थी कि इस दवा से अनिंद्रा, थकान जैसी कई शिकायतें होती हैं। ‘फ्लाइबैन्सरिन’ के साइड इफेक्ट्स को देखते हुए 2010 में अडवाइजरी कमिटी ने इस दवा के खिलाफ एकमत से वोटिंग की थी।

लेकिन अब एफडीए पैनल की सिफारिश के बाद उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि इस दवा को 18 अगस्त तक मंजूरी मिल सकती है। फेडरल एजेंसी सामान्यत अपनी अडवाइजरी कमिटी की रिपोर्ट को मान लेती है। फिर गुरुवार को जिस तरह से दवा के समर्थन में जबर्दस्त वोटिंग हुई है, उससे इसको मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।