
महाराष्ट्र में जहाँ मंत्रालयों के बँटवारे को लेकर राजनीति गरमाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि अब्दुल ने अभी तक अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को नहीं भेजा है, बल्कि पार्टी सचिव अनिल देसाई को ही दिया है। शिवसेना के कुछ नेता अब्दुल को राज्य मंत्री बनाए जाने के फैसले से नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने यह इस्तीफा दिया। वहीं, खबर है कि अब्दुल छोटा मंत्रालय मिलने को लेकर खासा नाराज थे।