आज उच्चतम न्यायालय में महाराष्ट्र के मुद्दे पर सुनवाई हुई। न्यायालय ने यह आदेश दिया कि 27 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर एक प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कर सभी विधायकों को शाम 5 बजे तक शपथ दिलाई जाए। इसके बाद ओपन बैलेट के द्वारा फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही इस प्रक्रिया का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।