भोपाल की बेटी ने कुछ नया कर दिखाया

भोपाल में एक स्कूली छात्रा ने ऐसा छाता बनाकर तैयार किया है, जो धूप और बारिश से तो बचाएगा ही, जरूरत पड़ने पर हवा भी देगा। भोपाल के सेंट जोसेफ को-एड स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा रिया जैन  ने यह कारनामा किया है। यह छाता नहीं, बल्कि कई सुविधाओं का मिश्रण है। लोग इसे एयरकंडीशनर छाता भी कहते हैं। इसकी खूबियाँ यह हैं कि इसमें रोशनी के लिए टॉर्च, गर्मी से बचने के लिए पंखा और जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ है। छाते में जो बैटरी लगाई गई है उसे चार्ज करने के लिए छाते के ऊपर ही एक सोलर प्लेट लगी है। यह प्लेट धूप में बैटरी को चार्ज करती है, जिससे पंखा और टॉर्च अपना काम करते हैं। रिया को अपने नवाचार को लेकर खुशी है और वह उत्साहित भी हैं। इस छाते की लागत मात्र 150 रुपये है। छाते को आसानी से किसी भी स्थान पर ले जाया जा सकता है।