भारत से जंग जीत पाना नामुमकिन, इमरान

कश्मीर से विशेष दर्जा हटने के बाद से लगातार जंग की धमकियाँ दे रहे पाकिस्तान ने भी मान लिया है, कि अगर भारत से जंग हुई तो वह हार सकता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह खुद माना और अपने देश को एटमी ताकत से लैस बताते हुए भयावह नतीजों की धमकी तक दे डाली।

कश्मीर का जिक्र करते हुए इमरान ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत से पारंपरिक युध्द इस उपमहाद्वीप से परे भी जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा, कि पाकिस्तान कभी युध्द की शुरुआत नहीं करेगा। मेरा मानना है कि युध्द से समस्याओं का हल नहीं होता। इमरान ने आरोप लगया कि भारत हमे ब्लैक लिस्ट करवाने तथा प्रतिबंध लगवाने की कोशिश कर रहा है।