
भारत ने शुक्रवार को वेलिंगटन के स्काई मैदान पर खेले गए चौथे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को फिर से सुपर ओवर में हरा दिया। पहले खेलते हु्ए भारत ने 165 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी बराबर रन बना लिए। इसके बाद दोनों के बीच सुपर ओवर हुआ, जिसमें भारत ने जीता। शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारत इस श्रृंखला में 4-0 से आगे है। इससे पहले बुधवार को हुए तीसरे टी-20 मैच को भी भारत ने सुपर ओवर में जीता था।