भारत का आरसीईपी में शामिल होने से इंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान शिखर सम्मेलन के लिए थाईलैंड गए हुए हैं। वहाँ पर मोदी ने अपने संबोधन के दौरान क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते में शामिल होने से मना कर दिया। इस समझौते को लेकर चल रही अटकलों पर उन्होंने कहा कि आरसीईपी का मौजूदा स्वरूप इसके सिध्दांतों को नहीं दर्शाता है। अभी तक भारत द्वारा उठाए गए शेष मुद्दों और चिंताओं को भी संतोषजनक तरीके से दूर नहीं किया जा सका है। ऐसे में भारत का इस समझौते में शामिल होना संभव नहीं है।