
इस साल के लोकसभा चुनावों में भाजपा नेता कृष्णपाल सिंह यादव ने मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था। अब जब कृष्णपाल और उनके बेटे के प्रमाण पत्रों की जाँच की गई तो उनमें काफी गड़बड़ियाँ पाई गईं। जिला प्रशासन ने झटका देते हुए दोनों के ओबीसी प्रमाण पत्रों को निरस्त कर दिया है। जाँच में कृष्णपाल की वार्षिक आय ₹8 लाख से अधिक पाई गई, जबकि कानूनन ₹8 लाख से अधिक आय वाले लोगों को ओबीसी के तहत आरक्षण का लाभ पाने का हक नहीं होता है।