बीएसएनएल की नई योजना

देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नई  ब्रॉडबैंड़ योजना ले कर आई है। इसमें 90 दिनों के लिए ₹1,999 देने पर 200 एमबीपीएस गति के साथ 1,500 जीबी डेटा दिया जाएगा।  इस डेटा के खत्म हो जाने के बाद यह गति 2 एमबीपीएस की रह जाएगी। इसे सबसे पहले तेलंगाना और चेन्नई में पेश किया गया है। सफल होने पर इसे देश के दूसरे हिस्सों में भी उतारा जाएगा।