
बिहार (Bihar) के पटना (Patna) के फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif) स्थित एक गांव में दो नाबालिग बच्चियों (minor girls) से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद गाँव के लोगों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी फुलवारी शरीफ थाने को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची मौके पर पहुँची और मौके से घायल एक बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो सहेलियाँ (जिनकी उम्र लगभग 10 वर्ष और आठ वर्ष बताई जा रही है) सोमवार को अपने घर के लिए जलावन लाने के लिए पास में गई थी। इसी दौरान दोनों सहेलियाँ अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने दोनों को ढूँढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।