बिल के विरोध में पूर्वोत्तर में प्रदर्शन

राज्यसभा में जबरदस्त विरोध के बीच बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया। देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में इस बिल को लेकर भयंकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन असम में हुआ, जिसके चलते गुवाहाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, त्रिपुरा में भी महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर इस बिल का जमकर विरोध किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आँसू गैस, रबड़ की गोलियाँ और लाठीचार्ज का प्रयोग भी किया। इसके अलावा देवबंद में भी मदरसों के छात्रों और लोगों ने इसका विरोध करते हुए रैली निकाली और बिल की प्रतियाँ भी जलाईं। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।