
गुरुवार को हरियाणवी गायिका और नृत्यांगना सपना चौधरी एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। उनकी फॉर्च्यूनर कार गुरुग्राम में हीरो होंड़ा चौक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब सपना खरीददारी करके सोहना रोड़ से लौट रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर उनकी कार को टक्कर मार दी। उनकी कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।