बांके बिहारी मंदिर में दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत

विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami) के अवसर पर होने वाली मंगला आरती (mangla aarti) के समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ अधिक भीड़ हो जाने के कारण कुछ श्रद्धालुओं का दम घुट गया, जिस वजह से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 6 के करीब लोग घायल हो गए। घायलों को फिलहाल वृंदावन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरने वालो में एक महिला और एक पुरुष है। हादसे के बाद हालात बेकाबू थे लेकिन अब हालात सामान्य है।

दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में साल में एक बार होने वाली मंगला आरती के समय मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना ज्यादा संख्या होने के कारण दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि भीड़ अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ है।