
दिल्ली (Delhi) के बदरपुर (Badarpur) के मोलरबंद इलाके में दो मंजिला इमारत में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने के कुछ देर बाद ही इमारत ढह गई, इमारत के भूतल पर एक गोदाम था। जिसमें देखते ही देखते आग फैल गई। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे में किसी के भी हताहत होने की ख़बर नहीं है।
एडीपी, दिल्ली फायर सर्विसेज राजेश शुक्ला के अनुसार, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर हैं। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है। साथ ही बताया कि आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए मलबा हटाने की जरूरत है। वहीं हादसा और आग की लपटे देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।