
दुनिया की मशहूर पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने भारत की 100 बड़ी हस्तियों की सूची जारी कर दी है। इसमें नंबर एक के पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। इस सूची को वार्षिक आय और लोकप्रियता दोनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। विराट कोहली लोकप्रियता में सबसे आगे हैं तो आय के हिसाब से अक्षय कुमार, लेकिन दोनों मानदंडों के हिसाब से विराट नंबर एक पर रहे, तो अक्षय दूसरे पर। इसी तरह सलमान खान तीसरे और अमिताभ बच्चन चौथे स्थान पर रहे। अभिनेत्री आलिया भट्ट आठवें और दीपिका पादुकोण दसवें स्थान पर रहीं।