फीफा विश्व कप की रेस से भारत बाहर

फीफा फुटबॉल विश्व कप के क्वालीफाईंग मुकाबले में मंगलवार को ओमान ने भारत को 1-0 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारत 2022 में होने वाले फीफा फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई करने की रेस से लगभग बाहर हो गया है। यह भारत की 5 मुकाबलों की श्रृखंला में लगतार दूसरी हार है। दोनों ही हार उसे ओमान के खिलाफ मिली हैं।