फिर बढ़े अमूल दूध के दाम

आम आदमी की जेब पर एक बार और महंगाई की मार पड़ी है। त्यौहारी सीजन में दूध के दाम बढ़ गए हैं। जहाँ अमूल ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने दिल्ली में अपने दूध (Amul Price Hike) के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। आज सुबह जब लोग दूध लेने के लिए निकले तो एक किलो अमूल दूध के पैकेट पर 61 रुपये की जगा ह 63 रुपये लिखा देखकर चौंक गए। अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम (Amul Full Cream Milk Price) 61 रुपये से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं। हालांकि, दूध के दाम बढ़ने पर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अमूल के बाद अब इस त्यौहारों के सीजन में दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।