
इंटरनेट पर पिछले कुछ दिनों से एक तस्वीर बार-बार देखने को मिल रही है। यह दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में दिख रही चारों महिलाएँ फिनलैंड सरकार की नई मंत्री हैं। पिछले महीने दिसंबर में फिनलैंड में सना मारिन चुनाव जीतने के साथ ही दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई थीं। इस खबर के साथ ही इन चारों महिलाओं की खबर को भी जोड़ा गया कि ये सब भी फिनलैंड की नई मंत्री हैं। हमने जब गूगल पर इसकी सच्चाई की जाँच की तो यह खबर गलत निकली। दरअसल, ये चारों महिलाएँ नेपाल की मशहूर टिक-टॉक स्टॉर है। इस तरह से इंटरनेट पर यह खबर गलत तरीके से फैलाई जा रही है और यह तस्वीर पूरी तरह से फर्ज़ी है।