फर्ज़ी ‘डोरियम’ तूफान में कलाकारी

सोशल मीडिया पर एक खबर आ रही है, जिसमें एक तस्वीर के जरिए यह दावा किया गया कि यह पिछले साल अमेरिका के फ्लोरिडा में आए ‘डोरियम’ तूफान की है। इस दावे की जब जाँच की गई तो पता चला कि यह एकदम गलत है। असल में इस तस्वीर को एक कलाकार ने ऐनिमेशन के माध्यम से दो अलग-अलग तस्वीरों को जोड़कर बनाया है। इस प्रकार से खबर में किया गया दावा गलत निकला कि यह फ्लोरिडा में आए ‘डोरियम’ तूफान का नजारा है, जबकि सच्चाई कुछ और ही है।