
आजकल पूरे देश में सीएए और एनआरसी का मुद्दा गर्माया हुआ है। रोजाना देश के बड़े-बड़े लेखक और कलाकार इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जयपुर साहित्य उत्सव में प्रसिद्ध लेखक, गीतकार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने भी इस पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि विरोध करने के लिए किसी पर निजी हमला नहीं करना चाहिए। लोगों को बोलते समय अपनी गरिमा नहीं छोड़नी चाहिए। जो लोग गालियों या अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, दरअसल वे आलसवश ऐसा करते हैं। जिनके पास बोलने के लिए शब्द नहीं होते वे ही ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे तो एक फकीर हैं, जो सिर्फ देश के भले के लिए सोचते हैं। उन पर शक नहीं किया जाना चाहिए।