
प्याज सभी की एक आम जरूरत है, लेकिन अब यह आम लोगों की पहुँच से दूर होता जा रहा है। प्याज की कीमत आसमान छूने लगी है। बाज़ार में यह ₹100 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। इस पर विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए हल्ला बोला और कहा कि यह सब दिल्ली सरकर और जमाखोरों की मिलीभगत है। इसके साथ ही उन्होंने उप-राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए माँग भी की कि प्याज की बढ़ती कीमतों के पीछे बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए।