पूर्वी दिल्ली में 7 मैट्रो स्टेशन तथा बाज़ार बंद

पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में नागरिकता संशोधन बिल पर हो रहे प्रदर्शनों के कारण दिल्ली में 7 मैट्रो स्टेशनों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। ये स्टेशन हैं- जौहरी एंक्लेव, ज़ाफराबाद, सीलमपुर, गोकुलपुरी, मौजपुर-बाबरपुर, शिव विहार तथा वैलकम। इसके साथ ही प्रमुख बाज़ारों तथा दुकानों को भी बंद कर दिया गया है।