
पूर्वी दिल्ली इलाके में हो रहे प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों को ढूंढने के लिए अभियान छेड़ दिया है। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। स्थानीय मस्जिदों के माध्यम से पुलिस लोगों को शांत करवाने में लगी हुई है। इसके बाद इलाके में अब हालात काबू में हो रहे हैं।