
अब पूरे देश में एक जैसा राशनकार्ड़ बनाया जाएगा। सरकार 1 जून 2020 से एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड़ योजना लागू करने जा रही है। इसके लागू हो जाने के बाद, कोई भी राशनकार्ड़ धारक, पूरे देश में, किसी भी राज्य में, राशन की किसी भी सरकारी दुकान से राशन खरीद सकेगा। यह लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को ही मिलेगा।