पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ कोच हेड कोच नियुक्त किए गए हैे। पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच होंगे। इसके अलावा, मिस्बाह को छह प्रथम श्रेणी क्रिकेट संघों के चीफ कोचों का नेतृत्व करने के लिए चयनकर्ताओं का अध्यक्ष भी चुना गया है। मिस्बाह और वकार की पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ होगी।