
बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को लुधियाना की एक अदालत ने कथित ₹1140 करोड़ के लुधियाना सिटी सेंटर घोटाला मामले में बरी कर दिया। इस मामले में उनके बेटे रानिन्दर सिंह और उनके दामाद रामिन्दर सिंह सहित कुल 31 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में 13 साल बाद फैसला आया है।