
2012 में दिल्ली में हुए ‘निर्भया’ कांड के एक दोषी अक्षय कुमार के मृत्यु दंड पर रोक की पुनर्विचार याचिका को आज उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया। इसके साथ ही अब उसकी फाँसी की सज़ा बरकरार रहेगी। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए कहा कि याचिका पर पुनर्विचार करने का कोई आधार नहीं है। यह एक दुर्लभतम मामला है, जिसमें दया की कोई गुंजाइश नहीं है। अब अगर दोषी चाहे तो एक हफ्ते के अंदर अपनी दया याचिका राष्ट्रपति को भेज सकता है।