नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पारित

मोदी मंत्रिमंडल द्वारा नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी मिलने के बाद आज इसे लोकसभा में पेश किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जैसे ही सदन के पटल पर इस बिल को रखा, तो कांग्रेस के सदस्यों ने जमकर इसका विरोध करने लगे। इसके बाद सदन में इस बिल को पारित कराने के लिए मतदान किया गया, जिसमें कुल 375 सांसदों ने भाग लिया।इस बिल के पक्ष में 293 मत पड़े, जबकि विरोध में सिर्फ 82। इस तरह यह बिल लोकसभा में बहुमत के साथ पारित हो गया है। अब इसे राज्यसभा में पारित होने के लिए भेजा जाएगा।