नहीं बनी वकीलों और पुलिस में बात

2 नवंबर को तीस हजारी जिला न्यायालय में हुई पुलिस और वकीलों की झड़प का मामला अभी तक सुलझा नहीं है। मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह ने संबंधित जाँच पुलिस अधिकारी को कहा है कि वह 20 नवंबर तक पूरी रिपोर्ट जमा करें। उन्होंने कहा कि जाँच एजेंसी को चाहिए कि वह घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखे, क्योंकि वह महत्वपूर्ण प्रमाण हैं, जो इस मामले को सुलझाने में मदद कर सकती हैं। इस बीच सोमवार से वकीलों ने अपनी हड़ताल को जारी रखा हुआ है।