दिल्ली में शराब महँगी, फिर भी भीड़

लॉकडाउन-3 सोमवार को लागू होने पर दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानें (Open Liquor Shops) खोलने का निर्देश दिया था। सोमवार को शराब की दुकानों पर लगी भीड़ ने प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर दी। इसके बाद अब दिल्ली सरकार ने शराब के दाम में भारी इजाफा (Heavy increase in Price) कर दिया है। अब शराब की बोतल पर छपे मूल्य पर 70% विशेष कोरोना टैक्स (Special Corona Tax) वसूला जाएगा। इसके बावजूद आज भी शराब की दुकानों पर भीड़ बरकरार है। पीने वालों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है।