
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यह विरोध की लहर अब देश की राजधानी दिल्ली में भी पहुँच गई है। रविवार को दिल्ली के जामिया नगर में हुए प्रदर्शन ने उग्र रुप ले लिया। मामला इतना बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस में भारी झड़प हो गई, जिसके बाद इलाके में तोड़फोड़ की घटनाएँ शुरु हो गईं। इसमें पुलिस की गाड़ियों समेत 6 सरकारी बसों और कई निजी वाहनों को भी नुकसान पहुँचाया गया। इस प्रदर्शन में कई पुलिस वाले और करीब 60 छात्र बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दिल्ली सरकार ने दक्षिण-पूर्वी इलाके के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है।