
दिल्ली में रविवार रात को एक भीषण आग दुर्घटना हो गई। किराड़ी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें 9 लोगों के मरने की खबर है। माना जा रहा है कि यह आग बिजली के कारण लगी, जिसके बाद वहाँ रखा सिलेंड़र फट गया। इसके बाद आग ने भीषण रुप ले लिया और इस इमारत की एक दीवार ढह गई। इस इमारत के भूतल पर एक कपड़े का गोदाम है तथा अन्य मंजिलों पर लोग रहते हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की अनाज मंडी में आग से 43 लोगों की मौत हो गई थी।