दिल्ली में फिर आग

दिल्ली में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार आग लगने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। आज सुबह 4 बजे पीरागढ़ी क्षेत्र में एक भयानक आग दुर्घटना हुई। यह हादसा एक बैट्री बनाने वाले फैक्ट्री में हुआ। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची। जैसे ही आग बुझाने की कारवाई शुरु हुई, तभी एक जोरदार धमाके से पूरी इमारत ढह गई। इस धमाके में कई दमकल कर्मी भी घायल हो गए। माौके पर 50 दमकल की गाड़ियाँ माौजूद है, जो फिलहाल बचाव अभियान चला रही जारी है। अब तक 14 घायल लोगों को बचाया जा चुका है, जिसमें 13 दमकल कर्मी और 1 अन्य शामिल है।