दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटा

दिल्ली में एक अजीब घटना सामने आई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi traffic Police) के एक सिपाही को एक तेज कार चालक ने कुचलने की कोशिश की (Try to kill traffic policeman)। यह घटना सोमवार शाम को दिल्ली कैंट इलाके की है। दरअसल एक कार पर फैंसी नंबर प्लेट लगी थी। इसे देखकर सिपाही महिपाल सिंह ने कार को रुकने का इशारा किया। इस पर कार चालक ने उन्हें कुचलना चाहा, लेकिन बहादुर सिपाही ने अपने को बचाने के लिए कार के बोनट पर छलांग लगा दी। यह देखकर कार चालक ने कार की गति बढ़ा दी और लगभग 400 मीटर तक सिपाही को बोनट पर घुमाता रहा (Move traffic policeman on car bonnet)। फिर कार को आगे पीछे करके सिपाही को नीचे गिरा दिया। लेकिन तब तक वहां पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। कार चालक की पहचान उत्तम नगर निवासी 22 साल के शुभम के तौर पर हुई है।