
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में इस समय प्रदूषण काफी (Pollution significantly) बढ़ गया है। इसको देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने कहा है कि इस बार दिवाली पर दिल्ली में केवल ‘ग्रीन’ पटाखों (‘Green’ firecrackers) के उत्पादन, बिक्री और उपयोग करने की अनुमति मिलेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिवाली पर पटाखे जलाने से दिल्ली की हवा प्रदूषित हो जाती है और उसका लोगों की जिंदगी पर गंभीर असर पड़ता है। दिल्ली सरकार 3 नवम्बर से एंटी क्रैकर अभियान शुरू करेगी, जो दिवाली तक जारी रहेगा। इस दौरान पुराना स्टॉक पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। केवल ‘ग्रीन’ पटाखे ही बेचे जा सकते हैं।