
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आज भी भारी प्रदर्शन हो रहा है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद भारी भीड़ के साथ ज़ामा मस्जिद इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ज़ामा मस्जिद से लेकर जंतर-मंतर तक रैली निकालनी चाही, जिसे दिल्ली पुलिस ने मना कर दिया। सुरक्षा कारणों से लाल किला और चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।