अब दिल्ली सरकार पानी की कमी को दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश से यमुना नदी का पानी खरीदेगी। इसको लेकर हिमाचल और दिल्ली सरकार के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत सालाना 21 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सचिव आर.एन.भट्ट और दिल्ली सरकार की प्रधान सचिव मनीषा सक्सेना ने इस करार पर दस्तखत किए। हिमाचल को यमुना नदी के पानी का तीन फीसदी हिस्सा मिलता है, लेकिन वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाता। इसलिए हिमाचल ने यह पानी दिल्ली को देने का निर्णय लिया है।