दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर उथल-पुथल मची हुई है। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि बीआईएस के द्वारा लिए गए पानी के नमूने गलत हैं तथा उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि पानी के नमूनों में तय मानकों का अनुपालन नहीं किया गया है। बीआईएस द्वारा लिए गए 11 से 6 नमूनों में गड़बड़ झाला है, जिसके हमारे पास पर्याप्त सबूत भी हैं। वहीं, हम इस मामले की हकीकत को जल्द ही लोगों के सामने रखेंगे, जिससे साफ हो जाएगा कि सच क्या है।