
दिल्ली में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ में करीब 18 एकड़ पर फैले एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को जनता को समर्पित किया। यहाँ पर अभी क्रिकेट और फुटबॉल मैदान के साथ-साथ एक एथलेटिक्स ट्रैक की शुरुआत की गई है। आने वाले कुछ समय में यहाँ पर तकरीबन 20 अन्य खेलों की तैयारी भी की जा सकेगी। इनमें लॉन टेनिस, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, रेसलिंग, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस आदि खेलों की सुविधाएँ मिलेंगी। इससे दिल्ली के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने में मदद मिलेगी।